Dashboard

News & Notice

सूचना : खटीमा सीएसडी में माह जनवरी की ग्रौसरी सेल आरम्भ होने की तिथि दिनांक 22 जनवरी दिन बुधवार से है। टोकन दिनांक 20 जनवरी को जारी कर दिये गये हैं। नोट : दिनांक 22, 23 जनवरी तथा 25 व 26 जनवरी को कैटीन में लिक्वर की बिक्री नहीं होगी । नोट जिनके पास अपना कार्ड है या जिनकी अथोरिटी स्थानीय मुख्यालय से बनी है उन्हे ही प्रवेश मिलेगा । कैंटीन में प्रवेश एवं विलिंग के समय कार्डधारक का ही ATM कार्ड अथवा credit card या Debit कार्ड ही स्वीकार्य होगा । केवल निरक्षर कार्ड धारक जिनके कार्ड में अंगूठे का निशान अंकित होगा उनके अधिकृत आश्रितों का एटीम कार्ड अथवा क्रेडिट डेविट कार्ड स्वीकार्य होगा। कैन्टीन में प्रवेश करने से पूर्व कृपया अपना मोबाइल फोन स्विच आफ करें। कार्ड धारक जिन्हें किसी दिन विशेष का टोकन प्राप्त हो उन्हें कैंटीन परिसर में प्रवेश के समय कैन्टीन कार्ड एवं किसी भी सरकारी संस्था द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य है , तभी टोकन मान्य होगा। मूल कार्ड धारको को एवं स्थानीय मुख्यालय बनवसा द्वारा अधिकृत आश्रित उत्तराधिकारी टोकन धारकों को ही कैंटीन परिसर में प्रवेश मिलेगा। बीर नारियों को व्यक्तिगत उपस्थिति पर विना टोकन के प्राथमिकता के आधार पर कैटीन में प्रवेश दिया जाएगा। बीर नारियों के नये कार्ड बनवाने या दुवारा कैन्टीन कार्ड बनाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा । मूल कार्ड धारक यदि किसी अनाधिकृत व्यक्ति को अपना कार्ड देता है तो पकडे जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। टोकन में दिया गया समय कैंटीन परिसर के वाहर रिपोटिंग का है। बिलिंग नम्बर आने पर होगी । कैंटीन में प्रवेश मास्क के साथ ही होगा।